मथुरा। दिल्ली-मथुरा एक्सप्रेस-वे पर आज तड़के सवा 4 बजे बलदेव इलाके में माइलस्टोन 127 के पास घने कोहरे के चलते 8 बसों और 4 कारों के आपस में भीषण टकराव की घटना घटी। हादसे के दौरान लगी आग में 4 लोग मौके पर जिंदा जलकर मारे गए, जबकि 9 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में करीब 60 लोग घायल हुए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। टक्कर लगते ही बसों और कारों में आग लग गई, जिसे मौके पर पहुंची 11 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने काबू किया।
घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मौके पर जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार फोर्स के साथ मौजूद थे। एक यात्री ने बताया कि एक बस के डिवाइडर से टकराने के बाद अन्य वाहन क्रमशः भिड़ते चले गए। यह हादसा घने कोहरे और तेज रफ्तार के कारण हुआ बताया जा रहा है, और सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं।








