कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) में ऑटोनामस स्टेटस को लेकर सोमवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया, तोड़फोड़ की और देर शाम नए कॉन्फ्रेंस रूम में आग लगा दी। हालांकि कॉलेज प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि KIT में ऑटोनामस स्टेटस को लेकर छात्र-छात्राएं पिछले एक सप्ताह से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को यह विरोध उग्र रूप ले गया। छात्रों का आरोप है कि सत्र 2024–25 में कॉलेज प्रशासन ने खुद को ऑटोनामस बताकर दाखिले किए, जिसके चलते सामान्य कॉलेजों की तुलना में उनसे अधिक फीस वसूली गई।
छात्रों का यह भी कहना है कि ऑटोनामस के नाम पर 70 अंकों के बजाय केवल 30 अंकों की परीक्षा कराई गई, जबकि विश्वविद्यालय से संबद्ध अन्य कॉलेजों में 70 अंकों की परीक्षा प्रणाली लागू है। इससे उनके भविष्य और मूल्यांकन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।








