नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीज़न की शुरुआत गुरुवार, 26 मार्च से होने की संभावना है, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार, 31 मई को खेले जाने की बात सामने आ रही है।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अब तक पूरे टूर्नामेंट के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में मैचों की तारीखों और वेन्यू को लेकर फैंस को बोर्ड की औपचारिक पुष्टि का इंतज़ार है।








