बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शादी डॉट कॉम के जरिये शुरू हुए प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत हो गया। प्रेमी से मिलने गोरखपुर से बाराबंकी पहुंची युवती की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के संगम चौराहा निवासी 30 वर्षीय ममता यादव पुत्री राजकिशोर की पहचान मृतका के रूप में हुई है। वह अपने प्रेमी से मिलने गोरखपुर से बाराबंकी आई थी। यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद प्रेमी ने उसकी गला काटकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि उसके परिवार के सभी सदस्य फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी संदीप यादव मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शहावपुर का रहने वाला है और रिलायंस कंपनी में बायो-सीएनजी इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। उसकी तैनाती मध्य प्रदेश के जबलपुर में थी। करीब डेढ़ साल पहले शादी डॉट कॉम के माध्यम से संदीप और ममता के बीच संपर्क हुआ था, जो बाद में प्रेम प्रसंग में बदल गया।








