Search
Close this search box.

गाजीपुर: शक्करपुर में रेलवे लाइन पार करते समय महिला की ट्रेन से कटकर मौत, ग्रामीणों में रोष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जनपद के थाना नोनहरा पुलिस क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शक्करपुर में मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे लाइन पार करते समय 55 वर्षीय महिला, पत्नी बुधु यादव, तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक ट्रेन आ गई और उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर नोनहरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि शक्करपुर–शाहबाजकुली रेलवे लाइन पर सुरक्षित पार मार्ग या अंडरपास की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लोगों को रोज़ाना जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और भारतीय रेलवे से इस स्थान पर अंडरपास अथवा सुरक्षित रेलवे क्रॉसिंग बनाए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें