Search
Close this search box.

गाजीपुर: बलुआ घाट जमानियां के सौंदर्यीकरण कार्य का हुआ शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जमानिया कस्बा बाजार के उतरवाहिनी मां गंगा तट पर स्थित बलुआ घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम आदर्श नगर पालिका जमानिया के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने विधिवत पूजन-अर्चन और नारियल फोड़कर किया।

बताया गया कि यह सौंदर्यीकरण कार्य वंदन योजना के अंतर्गत लगभग 37 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि जनता के सहयोग से नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व आने के बाद केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार के मार्गदर्शन में क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उसी क्रम में बलुआ घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है।

उन्होंने बताया कि छठ पूजा, मकर संक्रांति, जीवित्पुत्रिका व्रत सहित अन्य पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं को स्नान के समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। घाट के विस्तार और सौंदर्यीकरण के बाद श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और समस्याएं काफी हद तक दूर होंगी।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष पांडेय, श्री कुमार वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, कमल निगम, सभासद रोहित शर्मा, राहुल वर्मा, आशीष वर्मा तथा भाजपा मीडिया प्रभारी संजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें