देवरिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जिला कारागार, देवरिया में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान अजय राय ने कहा कि अमिताभ ठाकुर को बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की “सज़ा” के तौर पर जेल भेजा गया है।

उन्होंने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का खुला अपमान बताया। अजय राय ने जोर देकर कहा कि सत्य की आवाज को किसी भी हालत में कैद नहीं किया जा सकता।










