वाराणसी। दी बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार एडवोकेट राजेश प्रसाद सिंह ने अधिवक्ताओं के कल्याण और विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
राजेश प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए बैठने के लिए उचित प्रकार के चेंबर, लाइब्रेरी, बिजली-पानी, और कचहरी परिसर में सफाई की बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कचहरी परिसर में वाई-फाई की सुविधा, मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाएं, फ्री इंश्योरेंस, और अधिवक्ताओं के लिए 10,000 रुपए पेंशन की व्यवस्था की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि उम्रदराज अधिवक्ताओं के लिए भारत सरकार की ओर से पेंशन जैसी स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था होनी चाहिए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष कानून लागू होना चाहिए और अधिवक्ता सुरक्षा एक्ट पास किया जाना चाहिए।
राजेश प्रसाद सिंह ने विश्वास दिलाया कि वे अधिवक्ताओं के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़े रहेंगे, उनके अधिकारों के लिए लड़ाइयां लड़ेंगे और हमेशा अधिवक्ताओं के हित में काम करते रहेंगे। उनका कहना है कि अधिवक्ताओं के विकास और कल्याण के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
रिपोर्ट: अशोक कुमार गुप्ता









