बलिया: बेल्थरा रोड क्षेत्र में हुए आयुष यादव हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में आए दिन हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं, खासतौर पर बलिया में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक के बाद एक घटित हो रही घटनाएं “बागी बलिया” के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने जैसी हैं। हरिमोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह दृष्टिहीन हो चुकी है और कानून-व्यवस्था को लेकर किए गए दावों की पोल खुल चुकी है। उन्होंने राज्य सरकार से मामले का संज्ञान लेने और आयुष यादव हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय बैकवर्ड महासभा के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन जन-आंदोलन करने को बाध्य होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार से कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग दोहराई।









