उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 7 साल के बच्चे से दुष्कर्म का आरोप एक पुजारी पर लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेश चंद पुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू की। बताया गया कि गांव वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला, जिसके बाद बच्चे को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और परिजनों को सूचना दी गई।
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और मेडिकल जांच सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









