वाराणसी: नगर के विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में शुक्रवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वार्ड नंबर 18 स्थित नई बस्ती क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। पंचकोशी रोड पर मां दुर्गा बिल्डिंग मटेरियल से श्यामा कुटीर होते हुए धीरेंद्र बहादुर व आर.एन. सिंह के आवास तक कच्ची गली के कायाकल्प हेतु 25.71 लाख रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क और सीसी ब्लॉक नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

महापौर ने मंत्रोच्चार के बीच विधिवत शिलापट का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस परियोजना से क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही कच्ची सड़क और जलनिकासी की समस्या का समाधान होगा। नई इंटरलॉकिंग सड़क से आवागमन सुगम होगा, वहीं आधुनिक नालियों के निर्माण से जलभराव की समस्या कम होगी और स्वच्छता स्तर में सुधार आएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी उत्तरी विधानसभा के प्रभारी अरविंद सिंह, पार्षद राजेश यादव व बलराम कन्नौजिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष अतुल सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश यादव और सुनील पटेल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने परियोजना को लेकर संतोष जताया और शीघ्र कार्य पूर्ण होने की अपेक्षा व्यक्त की।









