नई दिल्ली। ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1x बेट ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई नामी हस्तियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की है। इस कार्रवाई के दायरे में क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेता सोनू सूद और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम सामने आए हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में कुल 7.93 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की हैं। कार्रवाई में क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा सहित कई बॉलीवुड और खेल जगत से जुड़े सेलिब्रिटीज शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रचार और उससे जुड़े वित्तीय लेन-देन की जांच के तहत की गई है। इससे पहले भी ED इसी मामले में क्रिकेटरों शिखर धवन और सुरेश रैना की करोड़ों रुपये की संपत्तियां अटैच कर चुकी है। फिलहाल ED की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।









