Search
Close this search box.

गाजीपुर: डायल 112 की नई स्कॉर्पियो हादसे के बाद रहस्यमय तरीके से गायब, टैबलेट-मोबाइल लापता; दो सिपाहियों पर मुकदमा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। डायल 112 पीआरवी बेड़े में हाल ही में शामिल लाखों रुपये की नई स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने और उसमें रखे टैबलेट व मोबाइल के गायब होने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. इराज राजा के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को पीआरवी वाहन के चालक आरक्षी सुनील कुमार सिंह और आरक्षी दिवेंदु के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

मामला रेवतीपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीआरवी की नई स्कॉर्पियो (यूपी 32-DG-7885) पर तैनात चालक आरक्षी सुनील कुमार सिंह और आरक्षी दिवेंदु गुरुवार देर शाम ड्यूटी से लौटते समय तारीघाट-बारा राष्ट्रीय राजमार्ग 124-C पर रेवतीपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन से टकरा गए। टक्कर में वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

आरोप है कि दुर्घटना के बाद दोनों सिपाही क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को थाने के पास खड़ा कर उसमें रखा टैबलेट व मोबाइल लेकर बिना किसी को सूचना दिए लापता हो गए। घटना का खुलासा तब हुआ, जब रात की शिफ्ट के लिए आए दूसरे आरक्षियों ने वाहन को क्षतिग्रस्त हालत में देखा। उन्होंने तत्काल 112 पीआरवी प्रभारी और कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर पीआरवी 112 प्रभारी वीरेंद्र कुमार बरवार और एमटी परिवहन शाखा, पुलिस लाइन के एसआई सतेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और वाहन का निरीक्षण किया। दोनों सिपाहियों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके आधार पर एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि एमटी एसआई सतेंद्र यादव की तहरीर पर दोनों आरक्षियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और वाहन से गायब सामान की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

ब्यूरो चीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें