गाजीपुर। जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस की सघन जांच कराने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश एन-कार्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक के दौरान दिए गए, जो कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई।
सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ेगी निगरानी
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सार्वजनिक स्थानों पर ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री की आशंका रहती है, वहां नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही समय-समय पर निरीक्षण और आकस्मिक चेकिंग कराकर अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस की गहन जांच कर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से हीरोइन तस्करों पर सतत निगरानी रखने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने नशीली दवाओं व ड्रग्स के विरुद्ध चल रहे अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाते हुए अधिक से अधिक बरामदगी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
युवाओं को जागरूक करने पर विशेष फोकस
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं और युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति लगातार जागरूक करना बेहद आवश्यक है।
सीजर सैंपल की रिपोर्ट समय पर भेजने के निर्देश
जिलाधिकारी ने सीजर सैंपल की आख्या समयबद्ध रूप से प्रेषित करने और नशीली दवाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।









