कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसमें एक महिला ने अपने ही प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया। करीब 50 दिन बाद जब पुलिस ने जंगल से कंकाल बरामद किया, तब पूरे मामले की परतें खुलीं। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शव ठिकाने लगाने में मदद करने वाले एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
चार साल का प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
मामला चौबेपुर इलाके के रौतापुर गांव का है। यहां रहने वाले गोरेलाल का गांव की ही एक महिला से पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध था। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके चार बेटियां और एक बेटा है। गोरेलाल का महिला के घर आना-जाना था और कई बार वह रात में भी वहीं रुकता था। महिला के बच्चों को भी यही लगने लगा था कि पिता के न होने पर गोरेलाल ही परिवार का सहारा बनेगा।
नाबालिग बेटी पर नजर और धमकी
पुलिस जांच में सामने आया है कि कुछ समय बाद गोरेलाल की नीयत बदल गई। उसकी नजर महिला की 13 वर्षीय बेटी पर पड़ गई। आरोप है कि उसने महिला पर बेटी से संबंध बनवाने का दबाव डालना शुरू कर दिया और धमकी दी कि बात न मानने पर वह उसके बेटे की हत्या कर देगा। इस धमकी से महिला भयभीत हो गई।
हत्या की साजिश और जंगल में दफनाया शव
महिला ने पहले गोरेलाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। पुलिस के अनुसार, महिला ने अपने भतीजे की मदद से गोरेलाल की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में ले जाकर दफना दिया गया।
50 दिन बाद कंकाल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
लापता व्यक्ति की जांच के दौरान पुलिस को जंगल से कंकाल मिला, जिसकी शिनाख्त गोरेलाल के रूप में हुई। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने महिला और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में साक्ष्य मजबूत हैं और शेष आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।









