गाजीपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करंडा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त आदित्य शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
चोचकपुर टैक्सी स्टैंड से गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक अखिलेश यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान थाना करंडा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 202/25 (धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट) से संबंधित वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चोचकपुर टैक्सी स्टैंड से अभियुक्त को धर दबोचा।
अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आदित्य शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम चोचकपुर, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त का वर्तमान पता बरहपुर, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर बताया गया है।
आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना करंडा में मु0अ0सं0-202/25, धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
अग्रिम कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश यादव सहित थाना करंडा की पुलिस टीम शामिल रही।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव









