गाजीपुर: जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक अभिनय एकेडमी, आमघाट में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 1 फरवरी 2026 (रविवार) को बंधवा स्थित शहनाई पैलेस में राष्ट्रीय सम्मेलन एवं जीवन रक्षक सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
देशभर से जुटेंगे रक्तदान के क्षेत्र के योद्धा
बैठक में जानकारी दी गई कि इस राष्ट्रीय स्तर के समारोह में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों तथा देश के 28 राज्यों से रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं, रक्तदाताओं और जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर से जुड़े लगभग 300 रक्तवीरों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन रक्तदान के लिए समर्पित लोगों को एक ऐतिहासिक मंच प्रदान करेगा।
विशेष सम्मान होंगे प्रदान
समारोह के दौरान विशेष रूप से
- 11 शतकवीर रक्तदाता,
- 21 अर्धशतकवीर रक्तदाता,
सहित तीन प्रमुख विशिष्ट सम्मान प्रदान किए जाएंगे—
- रक्त शिरोमणि सम्मान: 200 से अधिक बार रक्तदान करने वाले एक रक्तदाता को।
- चिकित्सा शिरोमणि सम्मान: जनपद के एक उत्कृष्ट चिकित्सक को।
- श्रेष्ठ सेवा शिरोमणि सम्मान: जनपद के एक समाजसेवी को।
2021 से सक्रिय, 2200 से अधिक मरीजों को मिली सहायता
गौरतलब है कि जीवन रक्षक फाउंडेशन गाजीपुर वर्ष 2021 से जनपद में रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है। संस्था के माध्यम से अब तक 2200 से अधिक जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संस्था को छह राज्यों में सम्मानित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि मनोज सिन्हा (उपराज्यपाल, जम्मू-कश्मीर) एवं मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा) द्वारा भी संस्था को सम्मान प्रदान किया गया है।
गाजीपुर के लिए मील का पत्थर: शीर्ष दीप शर्मा
बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन केवल संस्था के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे गाजीपुर जनपद के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और देश के विभिन्न जनपदों व राज्यों में रहने वाले गाजीपुर के जरूरतमंद लोगों को आवश्यकता पड़ने पर त्वरित रक्त सहायता उपलब्ध कराना है।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में एडवोकेट उपेन्द्र कुमार भारती, संजीव अरुण कुमार, अनुज राय, मुकेश और रंजीत वर्मा उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक शीर्ष दीप शर्मा ने की, जबकि संचालन सह-सचिव सुरजीत कुमार ने किया।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव









