Search
Close this search box.

गाजीपुर में बोले प्रो. अंबरीश सिंह- हर सनातनी रहे सजग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल बासूपुर की ओर से महमूदपुर हथिनी ग्राम में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए सह प्रांत प्रचारक प्रो. अंबरीश सिंह ने कहा कि सभी हिंदुओं का जुड़ाव सनातन धर्म से है। जब हिंदू समाज अपनी विविधताओं को एकता में पिरो लेता है, तब उसे कोई शक्ति विभाजित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर समाज को गुमराह किया जा रहा है, इसलिए हर सनातनी और हर हिंदू को सजग रहने की आवश्यकता है। प्रो. सिंह ने विदेशी शक्तियों द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन चालों को समझना और एकजुट रहना समय की मांग है। एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।

कार्यक्रम में पंकज दूबे ने कहा कि हिंदू समाज की विविधता को यदि एकता में बांध लिया जाए, तो सफलता से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सभी से मां भारती के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। वहीं पुनवासी राम और तेरसू यादव ने सामाजिक भेदभाव को भुलाकर सनातन धर्म को सुदृढ़ करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही।

इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, गौरव जी, श्रीकांत सिंह, दिलीप गुप्ता, नरेंद्र कुमार मौर्य, नागेंद्र प्रसाद, उदय प्रताप, गुरु चरण, महेंद्र, राजीव, सोनू राजभर, प्रवीण त्रिपाठी, प्रदीप कुशवाहा, विकास, चंद्रकेश, रामराज बनवासी, सुतक्षणा देवी, रंजीत दास, श्रीपति कुशवाहा, कृपाशंकर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ऋषिकेश सिंह ने किया।

ब्यूरो चीफ: संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें