मिर्जापुर: नगर के चौक बाजार स्थित मानस सदन में शुक्रवार को साहित्यकार और रचनाकार श्री राम जायसवाल की 48वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके जेष्ठ पुत्र राजेश प्रसाद जायसवाल द्वारा शाम में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जबकि रात्रि में स्थानीय कवियों की काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ।
काव्य गोष्ठी में सुरेंद्र शाहीळ, छांगुर प्रसाद मयंक, नरसिंह साहसी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजकुमार अग्रहरी, पारस केसरी, महेंद्र जायसवाल, जय किशन जयसवाल, वार्ड के सभासद आशीष अग्रहरी, राम सिंह, भगवान सिंह, पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी तथा अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य साहित्य और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना और श्री राम जायसवाल की स्मृति को श्रद्धांजलि देना था।
रिपोर्टर: अनुप कुमार









