सोनभद्र: नगर पंचायत दुद्धी के रामनगर वार्ड नंबर 10 स्थित सीखा अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में 19/20 दिसंबर की रात्रि/भोर में चोरी की वारदात हुई। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब 3 लाख रुपये के आभूषण ले उड़ा।

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। शनिवार सुबह जब मोहल्ले के लोग टहलने निकले, तो उन्होंने दुकान का शटर खुला देखा और दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दुकानदार ने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था।
दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। दुकान स्वामी ने बताया कि लगभग डेढ़ किलो चांदी के आभूषण और सोने के पालिश चढ़े कई सामान चोरी हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि महज एक सप्ताह पहले ही इसी इलाके में 200 मीटर की दूरी पर एक घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों रुपये के गहनों की चोरी हुई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि थाना दुद्धी से रजखड़ स्थानांतरित होने के बाद रात में पैदल गश्त बंद हो गई, जिससे चोरों के हौसले बढ़ गए।
स्वर्ण सराफा व्यापारियों और अधिवक्ता समाज ने तहसील दिवस में एसडीएम निखिल यादव को प्रार्थना पत्र देकर नगर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और राजगढ़ थाने से कोतवाली पुनः दुद्धी में स्थापित करने की मांग की।









