वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरौता गांव में स्थित मॉडल शॉप (शराब की दुकान) के पास सोमवार को ग्रामीण महिलाओं ने जोरदार हंगामा किया। महिलाएं शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आईं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीती रात एक व्यक्ति ने अत्यधिक शराब का सेवन किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इसी घटना से आक्रोशित होकर गांव की महिलाएं मॉडल शॉप के विरोध में एकजुट हो गईं। महिलाओं का कहना है कि गांव में शराब की दुकान खुलने से आए दिन झगड़े, घरेलू हिंसा और असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं।
हंगामे की सूचना मिलते ही अकेलवा चौकी प्रभारी अमित कुमार यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। चौकी इंचार्ज द्वारा महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि मॉडल शॉप को बंद नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।








