मीरजापुर: जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मीरजापुर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय भेजा है।
1. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा वारंटी गिरफ्तार
थाना सन्तनगर पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। दिनांक 22.12.2025 को उप-निरीक्षक सुशील कुमार पुलिस टीम के साथ वारंटी अटल बिहारी चौहान पुत्र पग्गल उर्फ ओमप्रकाश, निवासी ककरद, थाना सन्तनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

2. थाना जिगना पुलिस द्वारा नाबालिग से छेड़खानी के अभियोग में गिरफ्तारी
थाना जिगना पर 21.12.2025 को एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी के संबंध में तहरीर दी गई थी। मामले में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-382/2025, धारा 75(1)(i) बीएनएस व 9M/10 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक दिवाकर मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ 22.12.2025 को अभियुक्त मनीष तिवारी उर्फ मोनू पुत्र रमाशंकर तिवारी, निवासी चेहरा, थाना जिगना को पाली रेलवे क्रॉसिंग अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा।
3. युवती से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
थाना अदलहाट में दर्ज मु0अ0सं0-34/2025 धारा 376, 504, 328, 506, 120बी भादवि के तहत दर्ज मामले में बड़ी सफलता मिली है। आरोप है कि युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया गया तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया।

इस गंभीर प्रकरण में 22.12.2025 को थाना चुनार पुलिस ने अभियुक्त ऋषभ अहीर पुत्र प्यारेलाल, निवासी नया फला, थाना कुपड़ा, जनपद बांसवाड़ा (राजस्थान) को रॉबर्ट्सगंज तिराहा मीरजापुर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
4. शांति व्यवस्था के तहत 13 व्यक्तियों का चालान
जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170/126/135 के अंतर्गत कुल 13 व्यक्तियों का चालान किया गया।
थानावार विवरण इस प्रकार है—
- थाना लालगंज: 02
- थाना ड्रमण्डगंज: 03
- थाना चुनार: 05
- थाना अदलहाट: 03
मीरजापुर पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।








