मीरजापुर: जनपद में अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अहम आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार सरकारी एवं गैर-सरकारी, यू.पी. बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय 23 और 24 दिसंबर 2025 को बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शीतलहर के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और यू-डायस, अपार आईडी, एसआईआर सहित अन्य विभागीय कार्यों को संपादित करेंगे।
प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।
शीतलहर के चलते जिले में ठंड लगातार बढ़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन द्वारा आगे की स्थिति को देखते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त निर्देश जारी किए जाने की संभावना भी जताई गई है।








