वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर रिंग रोड पर खड़े एक डंपर ट्रक में डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोटवां चौकी इंचार्ज परवेज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही डायल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल भिजवाया।
अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने डीसीएम चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान और परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।









