Search
Close this search box.

गाजीपुर: ABVP ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, 600 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तत्वावधान में रॉयल पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक रमेश जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष, जिला संयोजक बृजेश विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ राय ने की।

कार्यक्रम में जिला संघचालक जयप्रकाश, जिला प्रचारक प्रभात, नगर प्रचारक विक्रम की विशेष उपस्थिति रही। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने प्रस्ताविकी भाषण देते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि रमेश जी ने अपने संबोधन में संघ के पंच प्राण को विद्यार्थी जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र का प्राण तत्व है और विद्यार्थी जीवन में संस्कारों का विशेष महत्व है।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के लगभग 600 मेधावी विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और प्रेरणा का वातावरण देखने को मिला।

कार्यक्रम के अध्यक्ष पारस नाथ राय ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रतिभा किसी एक वर्ग की बपौती नहीं होती, आवश्यकता केवल उसे पहचानने और उचित मंच प्रदान करने की होती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जा रहा यह प्रयास विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। समाज के निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ संस्कारों का समन्वय ही एक सशक्त समाज की नींव रखता है।”

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक बृजेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर कामदेश्वर सिंह (पूर्व प्रदेश सहमंत्री), बृजेश सिंह, शिवांशु सिंह, प्रभात सिंह, अंकिता यादव, रोशन यादव, काजल कुशवाहा, अमृता राय, नीतीश दूबे, अंकित जायसवाल, विपुल सहित बड़ी संख्या में अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ: — संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें