वाराणसी। वार्ड नंबर 85 अंतर्गत रामकटोरा चौराहा इन दिनों हादसों का केंद्र बनता जा रहा है। कोटक महेंद्रा बैंक के सामने सड़क पर पिछले करीब एक महीने से फैली गिट्टी आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही है। आए दिन दोपहिया वाहन सवार फिसलकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं, लेकिन अब तक किसी जिम्मेदार विभाग ने सुध लेने की ज़रूरत नहीं समझी।
बाइक सवार हो रहे घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क पर बिखरी गिट्टी के कारण संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार गिर रहे हैं। कई लोग गंभीर रूप से चोटिल हो चुके हैं, बावजूद इसके न तो गिट्टी हटाई गई और न ही किसी प्रकार की चेतावनी या सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
पार्षद भी असमंजस में
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की, लेकिन पार्षद भी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर यह गिट्टी किस विभाग द्वारा डलवाई गई है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
अतिक्रमण ने बढ़ाई परेशानी
चौराहे और उसके आसपास पार्क व सड़क पर दुकानदारों और ट्रांसपोर्टरों द्वारा खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है। हालात यह हैं कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। जब कोई अतिक्रमण का विरोध करता है तो दबंगई और गुंडई की नौबत आ जाती है।
जिम्मेदारी किसकी?
इस पूरे मामले पर जब पार्षद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कई बार अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है?
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
हैरानी की बात यह है कि क्षेत्रीय पुलिस चौकी भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसके बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया गया और न ही सड़क पर फैली गिट्टी को हटाने की कोई पहल हुई। प्रशासन और नगर निगम की चुप्पी अब कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है।









