यूपी: राज्य के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की भर्ती अब अधिक सरल और तेज गति से हो सकेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश विशेषज्ञ चिकित्सक एवं चिकित्सा शिक्षक भर्ती बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी गई।
कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बोर्ड के अस्तित्व में आने से विशेषज्ञ डॉक्टरों की आवश्यकता के अनुसार कभी भी भर्ती विज्ञापन जारी किया जा सकेगा। इससे लंबे समय से चली आ रही नियुक्ति प्रक्रिया की जटिलताओं और देरी को दूर करने में मदद मिलेगी।
बताया गया कि भर्ती बोर्ड तय समयसीमा के भीतर भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा, परिणाम घोषित करेगा और साक्षात्कार समेत नियुक्ति से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी करेगा। इससे नियुक्ति प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और बाधामुक्त होने की उम्मीद है।
इस निर्णय का सबसे अधिक लाभ विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग के अस्पतालों और राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों को मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि इस व्यवस्था से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।









