वाराणसी के अर्दली बाजार चौराहे स्थित महावीर मंदिर के पास मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़, हिंदुओं को जिंदा जलाने और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटनाओं के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान शिव सैनिकों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस खान का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और “आतंकवाद मुर्दाबाद” तथा “बांग्लादेश मुर्दाबाद” के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और वहां की सरकार इस पर रोक लगाने में विफल रही है।
शिवसेना नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बांग्लादेश में आतंकवाद और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके, तो देशभर के हिंदू संगठनों के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना उप प्रमुख व मंडल प्रभारी अजय चौबे, महानगर अध्यक्ष सतीश कुमार शर्मा, संगठन मंत्री गौरव शुक्ला सहित दिलीप गुप्ता, राजेश शर्मा, संदीप पटेल, दिनेश गॉड समेत बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि यह कार्यक्रम हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जनजागरण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।









