वाराणसी: ठंड और कोहरे के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन ने आज गोरखपुर-पड़रौना रेल खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे कप्तानगंज रेलवे स्टेशन का विशेष निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक ने कप्तानगंज स्टेशन के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल और अन्य यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ठंड के मौसम में यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और तकनीकी समस्याओं से निपटने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए। साथ ही सिगनल की दृश्यता, ट्रैक रखरखाव और पेट्रोलिंग की समीक्षा भी की गई।

निरीक्षण के दौरान रेलवे कॉलोनी के स्वच्छता और सुधार कार्य का निरीक्षण किया गया और कॉलोनी में पार्क विकसित करने के निर्देश भी दिए गए। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने लक्ष्मीगंज, रामकोला, बड़हरागंज, पड़रौना, कठकुईया, दुदही और तमकुही रोड स्टेशनों का भी निरीक्षण किया।
लक्ष्मीगंज स्टेशन पर बैट्री रूम, पैनल रूम और नेम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए, जबकि रामकोला स्टेशन पर प्लेटफार्म प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। बड़हरागंज स्टेशन पर पैनल रूम और अनाधिकृत प्रवेश मार्ग पर बैरियर लगाने का आदेश दिया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने सभी स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा ए.के. राय, सहायक मंडल इंजीनियर गोरखपुर मनीष तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।








