वाराणसी। 21 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय द्वितीय विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ओम योग फिटनेस सेंटर के तत्वावधान में एक विशेष ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में योगी एवं ध्यानी जनों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में योग शिक्षिका गुंजा जी द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से ध्यान सत्र कराया गया। उन्होंने उपस्थित साधकों को ध्यान के महत्व और उसके लाभों से अवगत कराया। ध्यान सत्र के सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों ने गुंजा जी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान रितु जी, ममता जी, अंतिमा जी एवं सैल जी द्वारा प्रस्तुत किए गए मधुर एवं भावपूर्ण गीतों ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया, जिसके लिए सभी कलाकारों को धन्यवाद दिया गया।
वहीं, नवंबर माह की ठंड के बावजूद नियमित रूप से योग कक्षा में उपस्थिति दर्ज कराने वाली सरिता जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें सुमन जी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही रितु बहन जी द्वारा सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उपयोगी उपहार भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर योगाचार्य अजय पाल ने सभी सहभागियों, आयोजकों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ध्यान और योग के माध्यम से स्वस्थ एवं संतुलित जीवन की दिशा में यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।








