बलिया। बांग्लादेश में 30 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या को लेकर पूरे भारत में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। आदि-धाम स्वामी शिवनारायण पंथ से जुड़े बाबा रामदयाल जोशी जी ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी आलोचना की है।
जानकारी के अनुसार, दीपू चंद्र दास को पहले बेरहमी से पीटा गया, उसके बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया और आग के हवाले कर दिया गया। इस जघन्य घटना के सामने आने के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन तेज हो गए हैं।
बलिया में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित बाबा रामदयाल जोशी जी ने बांग्लादेश के अंतरिम प्रमुख मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार, हिंसा और मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
बताया जा रहा है कि यह घटना बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की गोली लगने से हुई मौत के बाद भड़की हिंसा से जुड़ी है। इस हिंसा के दौरान कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें एक हिंदू युवक की यह निर्मम हत्या भी शामिल है। इस घटना ने न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोष पैदा किया है।
बाबा रामदयाल जोशी जी ने भारत सरकार से इस मामले में सख्त रुख अपनाने की मांग की। साथ ही उन्होंने बीसीसीआई से भी अपील की कि बांग्लादेश को आईपीएल जैसे बड़े क्रिकेट आयोजनों से प्रतिबंधित किया जाए और भारत सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के प्रति अधिक संवेदनशीलता दिखाए।
फिलहाल, इस हत्याकांड को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रिपोर्टर – मुकेश श्रीवास्तव









