Search
Close this search box.

बेल्थरा रोड पहुंचे IRO राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव व RBM राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव, आयुष हत्याकांड को लेकर भरी हुंकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। चर्चित आयुष और मन्टू हत्याकांड में मंगलवार की शाम उस समय नया मोड़ देखने को मिला, जब इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन (IRO) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव तथा RBM के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिमोहन यादव पीड़ित परिवार से मिलने बेल्थरा रोड पहुंचे।

पीड़ित परिजनों से मुलाकात और पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद मंगलवार शाम करीब 7 बजे गगन यादव ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक IRO उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।

गगन यादव ने आरोप लगाया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और सरेंडर की कार्रवाई महज “फिल्मी स्टाइल” में की गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर अपराधियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में गरीबों पर तो बुलडोजर चलता है, लेकिन मजबूत और प्रभावशाली लोगों के सामने यही बुलडोजर कमजोर पड़ जाता है।

हालांकि सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी पर पीड़ित परिजनों ने संतोष व्यक्त किया है, लेकिन गगन यादव के तेवरों से मामले में राजनीतिक और सामाजिक हलचल तेज हो गई है। इस घटनाक्रम के बाद बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दिनों में राजनीतिक गतिविधियां और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

फिलहाल, आयुष हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में माहौल गरमाया हुआ है और लोग पूरे मामले में निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव

Leave a Comment

और पढ़ें