लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि इस वर्ष 25 दिसंबर को राज्य के सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में अवकाश नहीं रहेगा। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान पर आधारित गतिविधियां कराई जाएंगी। इन कार्यक्रमों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, उनके आदर्शों और देश सेवा के योगदान से परिचित कराना है। सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रमों का आयोजन सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
इस निर्णय के बाद राज्य भर के स्कूलों में 25 दिसंबर को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ स्मृति कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी गई है।









