श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को एक विशेष कॉमर्शियल मिशन के तहत अपने सबसे भारी प्रक्षेपण यान LVM3-M6 के माध्यम से एक अमेरिकी सैटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। इस मिशन के तहत अमेरिकी कम्युनिकेशन सैटेलाइट BlueBird Block-2 को निर्धारित कक्षा (ऑर्बिट) में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है।

ISRO ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रक्षेपण के सभी चरण पूरी तरह सफल रहे और सैटेलाइट को तय समय पर ऑर्बिट में स्थापित कर दिया गया। यह मिशन भारत की बढ़ती वैश्विक व्यावसायिक अंतरिक्ष क्षमताओं का एक महत्वपूर्ण उदाहरण माना जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, LVM3 प्रक्षेपण यान का यह मिशन ISRO की भारी पेलोड लॉन्च करने की क्षमता को और मजबूत करता है। साथ ही यह अंतरराष्ट्रीय उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में भारत की विश्वसनीयता और तकनीकी दक्षता को भी दर्शाता है।
इस सफल प्रक्षेपण के बाद ISRO को देश-विदेश से बधाइयां मिल रही हैं और इसे भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।









