Search
Close this search box.

ऑनलाइन खरीदारी में कंडोम बना सबसे लोकप्रिय आइटम, चेन्नई के शख्स ने एक लाख से ज्यादा खर्च किए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

नई दिल्ली। स्विगी इंस्टामार्ट की वर्ष 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल लोगों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए दूध, सब्जियों जैसी रोजमर्रा की जरूरतों से लेकर सोना और आईफोन जैसे महंगे प्रोडक्ट्स तक की खरीदारी की। रिपोर्ट में ऑनलाइन शॉपिंग के बदलते ट्रेंड्स को रेखांकित किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई का एक कस्टमर खासा चर्चा में रहा, जिसने पूरे साल इंस्टामार्ट पर सबसे अधिक संख्या में कंडोम से जुड़े ऑर्डर किए। हालांकि, खर्च की कुल राशि एक लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि कंडोम इंस्टामार्ट पर बेहद लोकप्रिय प्रोडक्ट बनकर उभरा है। आंकड़ों के अनुसार, हर 127 ऑर्डर में से एक ऑर्डर में कंडोम शामिल था। खासतौर पर सितंबर महीने में इसकी बिक्री में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

विशेषज्ञों का मानना है कि क्विक कॉमर्स की बढ़ती पहुंच, गोपनीयता और आसान डिलीवरी ने इस तरह के प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन मांग को और बढ़ाया है। यह रिपोर्ट भारत में बदलती उपभोक्ता आदतों और डिजिटल शॉपिंग ट्रेंड्स की ओर इशारा करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें