टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने संपत्ति के मामले में नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। मस्क दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 750 बिलियन डॉलर (करीब ₹67.18 लाख करोड़) के आंकड़े को पार कर गई है। यह राशि पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की संयुक्त GDP से भी अधिक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि केवल चार दिनों के भीतर ही एलन मस्क की नेटवर्थ में करीब 150 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति में यह जबरदस्त उछाल डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद देखने को मिला। इस फैसले के तहत मस्क के टेस्ला पे पैकेज को 56 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 139 बिलियन डॉलर कर दिया गया है।
हालांकि, फोर्ब्स बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की मौजूदा नेटवर्थ 649 बिलियन डॉलर आंकी गई है। यह आंकड़ा भारत के शीर्ष 40 अरबपतियों की कुल संपत्ति के बराबर बताया जा रहा है।
आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार, मस्क की बढ़ती संपत्ति वैश्विक टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में उनके बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। एलन मस्क पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और अब उन्होंने संपत्ति के नए कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए हैं।









