गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतराव ग्राम सभा में उस समय खुशी और गर्व का माहौल बन गया, जब गांव के पाँच युवाओं का एक साथ भारतीय सेना में चयन हुआ। इस बड़ी उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने इस सफलता को गांव के लिए ऐतिहासिक बताया।
सेना में चयनित युवाओं में कन्हैया यादव (पुत्र कुबेरनाथ सिंह यादव), दिव्यांशु चौरसिया (पुत्र रविंद्र चौरसिया), अंकुल वर्मा (पुत्र मनन जी वर्मा), पंकज यादव (पुत्र रामदहीन यादव) और फहीम राजा (पुत्र अख्तर अंसारी) शामिल हैं। इन सभी युवाओं ने पिछले लगभग छह महीनों तक कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगातार अभ्यास के बल पर यह सफलता हासिल की।
युवाओं का सपना देश की सेवा करना था, जो आज साकार हुआ। गांव के बुजुर्गों और अन्य युवाओं ने इसे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया। सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर डाल्मिया सनबीम स्कूल के प्रबंधक हर्ष राय, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनोज राय, अध्यापक आलोक गौतम और विजेंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग युवाओं के घर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। ग्रामीणों ने कहा कि उतराव गांव के युवाओं ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ब्यूरो चीफ – संजय यादव









