वाराणसी: ठंड में रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डीआरएम का थावे–सीवान रेल खंड का निरीक्षण ठंड के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारु रेल परिचालन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने 23 दिसंबर 2025 को मंडलीय अधिकारियों के साथ थावे–सीवान रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम सीवान स्टेशन पहुंचे, जहां स्टेशन अधीक्षक व अधिकारियों से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व अमलोरी सरसर स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पांडेय, मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव, सहायक मंडल इंजीनियर लोकेश कुमार सिंह सागरवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।









