वाराणसी: नगर निगम के नव विस्तारित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में मंगलवार को बड़ा कदम उठाया गया। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने वार्ड नंबर 56 (लालपुर–मीरापुर) और वार्ड नंबर 49 (पिसौर) में कुल 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं पर 7.47 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे क्षेत्र को बदहाल सड़कों और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

महापौर ने कहा कि शहर के बाहरी इलाकों में पक्की सड़कों और प्रभावी जल निकासी को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि स्मार्ट सिटी का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे।
लालपुर–मीरापुर में 22 कार्यों का शिलान्यास
लालपुर–मीरापुर वार्ड में बसही, मढ़वा, ऐढ़े और बनवारीपुर क्षेत्रों में सड़कों और नालियों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है। ऐढ़े में एबीसी सेंटर और काजी हाउस के निर्माण से स्थानीय ढांचा मजबूत होगा। मढ़वा में 47.35 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी।
पिसौर में 8 परियोजनाओं से बदलेगी तस्वीर
वार्ड नंबर 49 (पिसौर) के भवानीपुर, दनियालपुर और ब्राह्मण बस्ती में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और जल निकासी पाइपलाइन के कार्य शुरू किए गए। भवानीपुर में 64.45 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
कार्यक्रम में अरविंद सिंह (संयोजक, उत्तरी विधानसभा), पार्षद गोविंद पटेल, बलराम कन्नौजिया, मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि शहर के हर वार्ड का संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता है और इन परियोजनाओं से स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।









