वाराणसी: गोपपुर स्थित दिव्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति और भाईचारे के संदेश को प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत क्रिसमस कैरोल, नृत्य और लघु नाटिका ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के मनोरंजन हेतु फूड स्टॉल और गेम स्टॉल लगाए गए, जिनमें अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांता क्लॉज की उपस्थिति बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिन्होंने उपहार वितरित कर खुशियाँ बांटीं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या निम्मी चतुर्वेदी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में आपसी प्रेम, सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम का समापन हर्ष और उल्लास के साथ हुआ।









