वाराणसी: ऐतिहासिक राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) को मरम्मत कार्य के चलते 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस दौरान पुल से केवल पैदल यात्रियों को आवागमन की अनुमति होगी। ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में आधिकारिक यातायात परामर्श जारी किया है।
पुल पर ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत के लिए पहले 20 दिसंबर को बंद किया गया था, लेकिन अधिक यातायात दबाव के कारण कार्य रोकना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी की बैठकों के बाद बिना पूर्ण प्रतिबंध मरम्मत असंभव मानते हुए अब दोपहिया वाहनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
डायवर्जन व्यवस्था:
- राजघाट पुल पर 24 दिसंबर से 13 जनवरी तक कोई वाहन नहीं चलेगा
- दोपहिया, ऑटो, ई-रिक्शा, एंबुलेंस व शव वाहन सामने घाट पुल से संचालित होंगे
- यातायात दबाव कम करने के लिए लुट्टूबर अंडरपास पर जर्सी बैरियर लगाए जाएंगे
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि वे तय डायवर्जन का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।








