डालटनगंज। डालटनगंज रेलवे स्टेशन टेंपो चालक संघ द्वारा बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की निर्मम हत्या के विरोध में एक शांति मार्च जुलूस निकाला गया। यह जुलूस डालटनगंज रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर बेलवा टिकट चौक, सादिक मंजिल चौक, 6 मुहान चौक और बस डिपो होते हुए पुनः डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आकर संपन्न हुआ।
शांति मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर दीपू चंद्र दास के हत्यारों को फांसी देने, पलामू एवं झारखंड प्रदेश से बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को बाहर निकालने की मांग की। इस दौरान “भारत माता की जय” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
कार्यक्रम का नेतृत्व दुर्गा जौहरी ने किया। उन्होंने कहा कि निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या मानवता पर कलंक है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की।
इस शांति मार्च में डालटनगंज रेलवे टेंपो चालक संघ के कई पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र प्रशासन भी सतर्क रहा।








