गाजीपुर: जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गहमर हत्याकांड में वांछित अभियुक्त ओम सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर एवं चौकी प्रभारी सेवराई पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गहमर हत्याकांड में वांछित अभियुक्त ओम सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर, उम्र करीब 19 वर्ष, क्षेत्र में मौजूद है और फरार होने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम मठिया घाट के पास पहुंची, जहां सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल अभियुक्त को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी से पूछताछ के बाद गहमर हत्याकांड से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा होने की संभावना है।
ब्यूरो चीफ: संजय यादव









