गाजीपुर: जिले के मरदह ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तेजपुरा में आगामी 5 जनवरी को पशुपालकों के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार गृह मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक अजय शंकर सिंह की माता स्वर्गीय माँ राम सुमेरी देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर माँ राम सुमेरी देवी पूर्वांचल विकास समिति के तत्वावधान में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में समिति के सचिव ने पूर्वांचल न्यूज़ डॉट कॉम को जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर पूर्णतः सरकारी एवं निःशुल्क होगा, जिसमें पशुओं के इलाज, परामर्श और आवश्यक दवाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि उनके पशुधन स्वस्थ रह सकें और उनकी आजीविका मजबूत हो सके।
उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर से तेजपुरा सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों पशुपालकों को लाभ मिलेगा। पशुओं के सामान्य उपचार के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जांच भी की जाएगी।
समिति की ओर से क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं और अपने पशुओं को स्वस्थ रखें।
ब्यूरो चीफ: संजय यादव









