वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान बसर(47) के रूप में हुई है, जो धन्नीपुर लोहता का निवासी बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक की मौत ठंड लगने के कारण होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या संदिग्ध स्थिति पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।









