Search
Close this search box.

गाजीपुर: ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। कासिमाबाद ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन कैबिनेट मंत्री व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन तहसील अध्यक्ष कासिमाबाद जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, प्रदेश का सबसे बड़ा पंजीकृत पत्रकार संगठन है, जिसका पंजीकरण संख्या 1153/86 है। संगठन की इकाइयां प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों और 551 तहसीलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों को न तो पर्याप्त सरकारी सुविधाएं मिल पा रही हैं और न ही सुरक्षा एवं कल्याण योजनाओं का लाभ।

पत्रकारों ने मांग की कि तहसील स्तर पर संवाददाताओं को मान्यता देने संबंधी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के शासनादेश में संशोधन कर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान की जाए। साथ ही जिला स्तर पर स्थायी समिति की नियमित बैठकें कराने तथा मंडल स्तर पर मंडलायुक्त एवं तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित किए जाने की मांग की गई, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया जाए।

ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा दी जाए तथा प्रदेश स्तरीय पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाए। इसके अलावा लखनऊ स्थित दारुलशफा में संगठन के लिए नि:शुल्क कार्यालय उपलब्ध कराने और ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की मांग भी रखी गई।

पत्रकारों ने यह भी आग्रह किया कि पत्रकारिता के दौरान उत्पन्न विवादों में किसी पत्रकार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने से पूर्व सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाए।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश चौरसिया, राहुल सिंह, महामंत्री राजेश कुशवाहा, धर्मेंद्र कुमार, सत्यप्रकाश सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने मुख्यमंत्री से मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र कार्रवाई की अपील की।

रिपोर्ट : धर्मेंद्र कुमार
ब्यूरो चीफ : संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें