वाराणसी। शहर के सुदामापुर इलाके में गुरुवार सुबह एक 4 वर्षीय मासूम बच्चा भटकता हुआ मिला, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बच्चे की पहचान फरहान (4 वर्ष) के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने जब बच्चे को अकेले घूमते देखा तो तुरंत इसकी सूचना बजरडीहा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पवन पांडेय मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित चौकी ले आए। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की।
काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बच्चा फरुखनगर, बजरडीहा निवासी इस्तियाक का है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें चौकी बुलाया और आवश्यक पूछताछ के बाद बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया।
बच्चे को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और बजरडीहा चौकी प्रभारी पवन पांडेय व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की।









