Search
Close this search box.

राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन, हनुमान सेतु पर पूजा-अर्चना व भंडारे का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को लखनऊ में राष्ट्रीय लोकदल छात्रसभा द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान सेतु मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और सफल राजनीतिक जीवन की कामना की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने किया। पूजा-अर्चना के उपरांत हनुमान सेतु परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं आमजन ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा पूरी श्रद्धा, अनुशासन और सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न हुआ, जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की।

इस अवसर पर छात्रसभा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा अमन पाण्डेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी एवं प्रदेश महासचिव छात्रसभा मनीष पार्थ तिवारी उपस्थित रहे।

मीडिया से बातचीत में प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मयंक त्रिवेदी ने कहा कि “केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी का जीवन संघर्ष, सिद्धांत और जनसेवा को समर्पित रहा है। वे सदैव युवाओं, किसानों और छात्रों के हितों के लिए कार्य करते रहे हैं।”

वहीं संयुक्त बयान में अमन पाण्डेय और मयंक त्रिवेदी ने कहा कि “ जयंत चौधरी युवाओं, किसानों और छात्रों की सशक्त आवाज हैं। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के संकल्प को लगातार आगे बढ़ा रहा है।”

कार्यक्रम के दौरान छात्रसभा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह और समर्पण देखने को मिला, जिससे संगठन की एकजुटता और सामाजिक प्रतिबद्धता का स्पष्ट संदेश गया।

Leave a Comment

और पढ़ें