वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र में स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में आज अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई, हालांकि प्रशासन और स्थानीय लोगों की तत्परता से कई श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग मंदिर परिसर के एक हिस्से में अचानक भड़क उठी, जिसके बाद धुआं तेजी से फैलने लगा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
घटना के बाद मंदिर परिसर को अस्थायी रूप से खाली करा लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।









