Search
Close this search box.

जिस भैंस को कुत्ते ने काटा, उसी के दूध से भोज में बना दिया रायता, अब वैक्सीन लगवाने पहुंचा पूरा गांव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक चौंकाने वाला और डराने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। यहां एक भैंस को कुछ दिन पहले पागल कुत्ते ने काट लिया था। बाद में उसी भैंस के दूध से तेरहवीं के भोज में रायता बना दिया गया। कुछ दिनों बाद भैंस की मौत हो गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, भैंस को कुत्ते के काटने की बात परिवार ने किसी को नहीं बताई थी। तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उसी दूध से बने रायते का सेवन कर लिया। बाद में जब भैंस की मौत हुई और उसके पीछे कुत्ते के काटने की बात सामने आई, तो गांव में रेबीज फैलने का डर फैल गया।

जैसे ही यह खबर फैली, गांव के लोग घबराकर अस्पताल पहुंचने लगे। स्थिति ऐसी बन गई कि दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों ग्रामीण एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में भीड़ लग गई और स्वास्थ्य विभाग को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े।

ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि समय रहते सच्चाई क्यों नहीं बताई गई। लोगों का कहना है कि लापरवाही के कारण पूरे गांव की जान खतरे में पड़ गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी है। यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment

और पढ़ें